नाभि में लगाई जाने वाली चीजों का असर चेहरे पर भी होता है। बॉडी के इस हिस्से में कुछ बूंदे नारियल या बादाम तेल की डालने से चेहरे पर अमेजिंग असर होता है।
इसके अलावा भी ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें नाभि में लगाकर खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। ब्यूटी एक्सपर्ट शीला एन किशोर बता रही हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में।