नई दिल्ली : अब हवाई अड्डों का नामकरण लोकप्रिय हस्तियों के नाम पर नहीं रखा जाएगा। दरअसल केंद्रीय कैबिनेट द्वारा इस मामले में एक प्रस्ताव पारित किया जाना है। अभी सरकार इस प्रस्ताव पर ध्यान दे रही है। यदि यह पारित हो गया तो फिर हवाई अड्डों का नाम हस्तियों के नाम पर नहीं उनके शहर के नाम पर रखा जाएगा।
कई सभ्यताओं को नया अर्थ दिया है इस पेड़ ने
95 वर्षीय उम्मीदवार की कहानी में ट्विस्ट
इस तरह के प्रस्ताव के पारित होने के बाद बड़े पैमाने पर हवाई अड्डों का नाम प्रभावित होगा। मिली जानकारी के अनुसार विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार जल्द ही इस मामले में निर्णय ले सकेगी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रस्ताव को पारित करने से पहले पर्यटकों और विशेषकर विदेशी पर्यटकों और यात्रियों को लेकर सुविधा और असुविधा को ध्यान में रखा जा रहा है। हालांकि इस मामले में कांग्रेस विरोध भी कर सकती है और भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कांग्रेस और महत्वपूर्ण नेताओं की स्मृतियों को मिटाने का आरोप भी लग सकता है।