एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर नारियल का तेल हर किसी के घर में आराम से मिल जाता है। आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल स्किन और बालों के लिए करते हैं। कुछ लोग खाना पकाने के लिए भी इसका प्रयोग करते हैं, लेकिन आज हम आपको नारियल तेल के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जिनसे आज तक आप अनजान होंगे…
नहाते समय बाल्टी में नींबू के रस के साथ 5-6 बूंदे नारियल तेल की डालकर नहाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन में नमी बनी रहती है। साथ ही बदलते मौसम का आपकी स्किन पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
आप चाहे तो अपने मॉइस्चराइजर में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाकर लगा सकते हैं, ऐसा करने से आपकी स्किन में लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी।
अक्सर शरीर में पानी की कमी के चलते होंठ फटने लगते हैं। इसके लिए भी नारियल तेल काफी कारगर है। इसके लिए आप नारियल तोल को लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें। दिन में तीन से चार बार इसे लगाएं। आपके होठों की नमी बनी रहेगी।
धूप में निकलने पर सनटैन होना आम बात है फिर चाहे आपने कितनी ही सन्सक्रीन क्यों न लगाया हो। सन टैन के लिए नारियल तेल जादू का काम करता है। इसके लिए एक चम्मच टमाटर के रस में नारियल तेल मिला कर प्रभावित जगह पर लगाएं।
चीनी या रॉक सॉल्ट में नारियल तेल मिलाकर स्क्रब करने से यह आपकी त्वचा से डेड स्किन दूर करने में मदद करता है साथ ही आपकी त्वचा को सॉफट और चमकदार बनाता है। आप इस से अपनी कोहनी और घुटनों पर होने वाली कालेपन को भी दूर कर सकते हैं।