अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी नासा ने इतिहास रचते हुए नए सौरमंडल के अस्तित्व का पता लगाया है। नासा ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे सौरमंडल के बाहर आवासीय जोन में तारों के इर्द-गिर्द धरती के आकार के 7 नए ग्रह मिले हैं। नासा ने इसको नया रिकॉर्ड बताया है। इस अंतरिक्ष एजैंसी ने अपनी प्रैस रिलीज में कहा कि स्पिट्जर स्पेस टैलीस्कोप ने पाया कि ये ग्रह आकार में पृथ्वी जितने बड़े हैं और ‘आवासीय जोन’ के दायरे में आते हैं।