ना नेट, ना कैमरा फिर भी फोन की कीमत है 40 लाख रुपए

बाजार में कई तरह की महंगी और बहुत महंगी चीज़े मिलती है. दुनिया में कई ऐसे बाजार लगते हैं जहाँ हद से भी ज्यादा महंगी चीज़े मिलती हैं और उन्हें देखकर यह कहा नहीं जा सकता है कि वह इतने महंगे होंगे. दुनिया में कई ऐसी चीज़े है जो बेशकीमती है और उन चीज़ो की कीमत बहुत अधिक है. कई बार हम भी कई ऐसी ही चीज़ों के दीवाने हो जाते है जो देखने में बहुत सुंदर होती है और उनकी कीमत सुनकर होश उड़ जाते हो. आज हम उन्ही चीज़ों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

 

एसियर गोल्ड मोबाइल फोन – इस फोन की कीमत 40 लाख रुपए है और इस फ़ोन में ना ही इंटरनेट है, न कैमरा, न गेम्स और ना ही जीपीएस नैविगेशन लेकिन फिर भी इसकी कीमत इतनी है और लोग इसे खरीदना चाहते हैं. यह मोबाइल ठोस सोने से बनाया गया है और इस मोबाइल का विक्रेता डेनमार्क का रहने वाला है.

 

हेलो किटी – इस किटी की कीमत 10 लाख रुपए है और इस किटी की मूर्ति को 19,636 स्वारोवस्की क्रिस्टल्स को मिलाकर बनाया गया है. 

फूलदान – इस फूलदान की कीमत 105 करोड़ है और इसकी डिजाइन बहुत ही शानदार है. 

 

नेपोलियन बोनापार्ट – किसी की मौत के बाद उसके बनाए गए मुखौटे की कीमत 41 लाख से लेकर 62 लाख तक लगाई जाती है. 

 

गुलाबी डायमंड – इस कुशन के आकार में गुलाबी डायमंड लगा है और इसकी कीमत 191 करोड़ है.

 

डायमंड रिंग – इस रिंग की कीमत 170 करोड़ है.

 

माइकल जैक्सन की टोपी – इस टोपी की कीमत 4 लाख रुपए है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com