इनमें नगर पालिका परिषद के 22 सभासद और नगर पंचायतों के कुल 11 वार्डों में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह पहले चरण में 154 नगर पंचायतों में से 153 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। एक नगर पंचायत में अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुका है।
संवेदनशील बूथों पर होगी वेबकास्टिंग
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 324 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के 1091 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। इस चरण में अति संवेदनशील 1255 मतदान केंद्र व 4176 बूथ चिह्नित किए गए हैं।
महापौर व अध्यक्ष पद के निष्पक्ष चुनाव के लिए 230 और पार्षद व सभासद चुनाव के लिए 601 रिटर्निंग अधिकारियों व 883 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 1072 मजिस्ट्रेट और 383 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
ये है फैक्ट फाइल
71 नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी – 901 (इनमें 534 पुरुष व 367 महिला)
नगर पालिका परिषदों में सभासद पद के प्रत्याशी – 10642 (इनमें 6430 पुरुष व 4212 महिला)
153 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी – 1678 (इनमें 984 पुरुष व 694 महिला)
नगर पंचायतों में सभासद पद के प्रत्याशी – 9181 (इनमें 5590 पुरुष व 3591 महिला)