दुनियाभर में मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने बॉलीवुड फिल्मों में गाने की इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि यह उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होगा.
यह पूछे जाने पर कि वह बॉलीवुड फिल्मों में गाने को लेकर क्या सोचती हैं? इस पर उन्होंने आईएएनएस से कहा, ‘मुझसे यह कभी नहीं पूछा गया. क्यों नहीं, मुझे लगता है कि बॉलीवुड में काम करना खूबसूरत अनुभव होगा
गोमेज को डिज्नी शो ‘विजर्ड ऑफ वेवर्ली प्लेस’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में प्रसिद्धि मिली थी. उनके ‘कम एंड गेट इट’, ‘द हार्ट वॉन्ट्स वॉट इट वॉन्ट्स’, ‘बेड लायर’, ‘वुल्फ’ और ‘बैक टू यू’ जैसे गाने बेहद पॉपुलर हुए थे.
सेलेना अपने करियर के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं. अपने पहले ब्वायफ्रेंड जस्टिन बीबर से ब्रेकअप के बाद सेलेना की डीजे जेड को डेट करने की खबरें आईं थीं. इसके अलावा साल 2008 में सेलेना गोमेज का निक जोनस के साथ भी अफेयर शुरू हुआ. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और कुछ ही महीनों के बाद साल 2009 में दोनों अलग हो गए. इनदिनों निक बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग सगाई करने को लेकर चर्चाओं में हैं.