बुधवार को शेयर बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक निचले स्तर पर खुला है। शेयर बाजार में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। बीते दिन अमेरिका में जारी महंगाई आंकड़ों ने बाजार पर असर डाला है।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.11 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 83.12 के निचले स्तर और 83.09 के उच्चतम स्तर को छू गया। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे टूटकर 83.08 पर बंद हुआ।
डॉलर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत कम होकर 104.81 पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 प्रतिशत गिरकर 82.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
निचले स्तर पर बाजार
आज बीएसई सेंसेक्स 617.81 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,937.38 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 180.50 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 21,562.75 अंक पर था।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को 376.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।