उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि एक परिवार के छत्र में चल रही कांग्रेस पार्टी महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज को भूल गई। वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला का आशीर्वाद मिल गया है भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावी तैयारी में जुट जाएं। मायावती सिर्फ स्तेमाल कर रही हैं, उनके लिए मुसलमान ‘बिरयानी में पड़े तेजपत्ते’ के सामान ही हैं: नसीमुद्दीन
उपमुख्यमंत्री पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र कडी के एक गांव में ग्राम पंचायत भवन के उदघाटन समारोह में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां नेहरु गांधी परिवार ही पार्टी को चला रहा है, एक परिवार के चलते कांग्रेस शौर्य व स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप व हिन्दु सम्राट महाराज शिवाजी को भी भूल गई। पटेल ने यहां कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेता शंकरसिंह वाघेला का आशीर्वाद अब भाजपा को मिल गया है, क्षत्रिय समाज सहित सभी युवाओं को भाजपा को चुनाव में जीत दिलाने के काम में जुट जाना चाहिए।