निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ पंहुचा 10,300 के पार, सेंसेक्‍स 600 अंक मजबूत होकर 35 हजार के आया करीब

भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच देश अनलॉक 1.0 के दूसरे चरण में पहुंच गया है. इस चरण में पाबंदियों के साथ धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खोलने की इजाजत दी गई है. इस चरण के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली.

सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 600 अंक मजबूत होकर 35 हजार अंक के करीब आ गया. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो 150 अंकों की बढ़त के साथ 10,300 अंक के पार पहुंच गया. बीएसई इंडेक्‍स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, एक्‍सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, टाइटन और एलएंडटी टॉप गेनर रहे जबकि टॉप लूजर में एयरटेल, सनफार्मा और एचसीएल शामिल हैं.

बता दें कि बीते सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्‍स 306.54 अंक या 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 34,287.24 अंक पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो ये 113.05 अंकों (1.13%) की बढ़त के साथ 10,142.15 अंक पर रहा.

इस हफ्ते बाजार को इंतजार

इस सप्ताह बाजार को प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का इंतजार बना रहेगा. दरअसल, चालू वित्त वर्ष के आरंभिक महीने अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे. बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अप्रैल में औद्योगिक गतिविधियां तकरीबन ठप पड़ गई थीं.

निवेशकों की निगाहें मई महीने की खुदरा महंगाई दर पर भी बने रहेगी, जिसके आंकड़े कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को ही जारी होंगे. सप्ताह के दौरान देश की कई प्रमुख कंपनियां बीते वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगी, जिनका असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. बाजार की चाल तय करने में विदेशी संकेतों की भी अहम भूमिका रहेगी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com