कभी-कभी अधिक देर तक धुप में रहने के कारण कुछ लड़कियों की पीठ का रंग काला पड़ जाता है, पीठ का रंग काला पड़ने से लड़किया बड़े गले की ड्रेसेस नहीं पहन पाती है. पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपकी पीठ का कालापन दूर हो सकता है. ठण्ड के मौसम में बादाम के तेल के इस्तेमाल से रखे अपनी स्किन का ख्याल
1- नींबू में भरपूर मात्रा में सिट्रिक एसिड मौजूद होता है, जो एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट होता है. अपनी पीठ के कालेपन को दूर करने के लिए निम्बू को बीच से काटकर पीठ पर रगड़े, दस मिनट रगड़ने के बाद इसे धो ले, अगर आप लगातार 4-5 दिन रोजाना इसका इस्तेमाल करती है तो इससे आपकी पीठ का कालापन हमेशा के लिए दूर हो जायेगा.
2- बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी पीठ का कालेपन को दूर किया जा सकता है, बेकिंग सोडा त्वचा से डेड स्किन को हटाने में सहायक होता है इसे इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना ले, अब इसे अपनी काली पीठ पर लगाएं. थोड़ी देर बाद इसे गुलाब जल की मदद धीरे-धीरे साफ करें.
इस प्रकार घर बैठे ही आप अपनी पीठ के इस कालेपन को दूर कर सकते हैं | और ये उपाय आपकी त्वचा को चमकदार भी बनायेंगे |