देश में कई ऐसी जगहें हैं, जो बहुत ही मशहूर है. लेकिन कुछ ऐसी भी हैं, जिनका अस्तित्व ही खतरे में हैं. प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा देश की धरोहर को भुगतना पड़ रहा है. ऐसी ही एक जगह रोशनआरा बाग का मुख्य ऐतिहासिक द्वार है, जिसकी कुछ वर्ष पहले मरम्मत की गई थी, लेकिन नियमों की अनदेखी गेट को नुकसान पहुंचा रही है.
यह जगह मल्कागंज इलाके में स्थित ऐतिहासिक रोशनआरा बाग का पंजाबी गेट है. यहां लोगों द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है. लोग इसके गेट से सटाकर अपने वाहन खड़े करते हैं.
इस वजह से पंजाबी गेट से लोगों का पार्क में दाखिल होना तक मुश्किल हो गया है, जिसके चलते इस गेट को बंद कर दिया गया. साथ ही गेट के पास कूड़ा फैला रहता है, जिस कारण बाग की खूबसूरती बिगड़ गई है.
पंजाबी बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि पहले वे इस गेट का इस्तेमाल कर बाग में घूमने जाया करते थे. मगर जब से यह गेट बंद हुआ है. कॉलोनी के लोगों को काफी घूमकर जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है.
इस संबंध में प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने से इस ऐतिहासिक धरोहर की हालत खराब होती जा रही है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features