लॉस एंजेलिस| नार्वे के डीजे क्योगो के सहयोग से तैयार नए गाने ‘इट ऐन्ट मी’ से गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने संगीत की दुनिया में वापसी की है। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, इस एकल गीत में नजर आने वाली गायिका ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ इस गाने को साझा किया।
उन्होंने लिखा, “आखिरकर यह हाजिर है।”
गाने में शराब की लत के चलते प्रेम संबंधों में दुराव को दर्शाया गया है।
साल 2015 में रिलीज हुए एल्बम ‘रिवाइवल’ के बाद गोमेज का यह पहला गीत है। वह कार्यकारी निर्माता के रूप में ’13 रीजन्स वाई’ टीवी श्रृंखला में व्यस्त थीं।
कूल्हों को ठीक शेप में रखने वाले हर तरह कसरत करना पसंद करती हैं जिनमें आर्म डांसिंग और पिलेट्स भी शामिल हैं।
सेलेना के ट्रेनर ने कहा था, ‘सेलेना को योग, आर्म डांसिंग और पिलेट्स पसंद हैं। हम कूल्हों को सही शेप में रखने के लिए भी ढेर सारा कसरत करती हैं। अगर आप पुरानी चीजों को ही दोहराते रहते हैं तो आपके लिए बोरिंग हो जाएगा और आप जिम जाना भी बंद कर देंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features