सीएम योगी ने शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना राशन कार्ड वाले निराश्रितों को चिन्हित कर तत्काल एक हजार रूपए व पर्याप्त खाधान्न उपलब्ध कराने का दिया आदेश
• सीएम योगी का आदेश – युद्धस्तर पर निराश्रितों तक पहुँचाया जाए पर्याप्त राशन, तत्काल बनाए जाएँ राशन कार्ड
• सीएम के निर्देश पर देहातों में ग्राम प्रधान निधि से दिए जाएंगे एक हजार रूपए व राशन
• शहरों में नगर निकाय देगा निराश्रितों को खाधान्न व एक हजार रूपए
• टीम – 11 की बैठक में सीएम योगी कर रहे हैं समीक्षा
• सीएम योगी का आदेश – यदि कोई निराश्रित आयुष्मान भारत योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में रजिस्टर्ड नहीं है और उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उसके बीमार पड़ते ही ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि से तत्काल मुहैया कराएं दो हजार रूपए, उपलब्ध कराएं बेहतर चिकित्सा
• दुर्भाग्य से किसी निराश्रित की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि से उपलब्ध कराएं तत्काल 5 हजार रूपए
• छोटी ग्राम पंचायतों की निधि में पैसा ना होने पर भी ना रूके निराश्रितों की मदद, डीएम तत्काल टीआर – 27 से उपलब्ध कराएं पैसा, बाद में सीएम रिलीफ फंड से प्राप्त करें यह धनराशि
• सीएम योगी के निर्देश पर यूपी में आज से एक बार फिर 18 करोड़ लोगों के लिए छठवीं बार निशुल्क खाधान्न का वितरण भी शुरू