निर्णायक वनडे में मेजबान इंग्लैंड टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्ज़ा कर लिए है. इस के साथ टीम इंडिया लगातार 10वीं बाइलैटरल वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीतने से चूक गई. टॉस हारकर 256 रन बनाने वाली टीम इंडिया कभी मैच में नहीं दिखी और इंग्लैंड ने उसे आठ विकेट से हराया. 
तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट की टीम को 2-1 से हार झेलनी पड़ी. टीम ने पहली बार विराट की कप्तानी में द्विपक्षीय वनडे सीरीज गवाई है. अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार 9 द्विपक्षीय सीरीज मे जीत दिलवाने वाले कप्तान इस बार चूक गए .
दो देशो की सीरीज में अब तक भारत -1. भारत का जिंबाब्वे दौरा – 3 मैचों की वनडे सीरीज 2016 – भारत 3-0 से विजयी
2. न्यूजीलैंड का भारत दौरा – 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2016 – भारत3-2 से विजयी
3. इंग्लैंड का भारत दौरा – 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 – भारत 2-1 से विजयी
4. भारत का वेस्टइंडीज दौरा – 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 – भारत 3-1से विजयी
5. भारत का श्रीलंका दौरा – 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 – भारत 5-0 से विजयी
6. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 – भारत 4-1 से विजयी
7. न्यूजीलैंड का भारत दौरा – 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 – भारत 2-1 से विजयी
8. श्रीलंका का भारत दौरा – 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 – भारत 2-1 से विजयी
9. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा – 6 मैचों की वनडे सीरीज 2018 – भारत 5-1 से विजयी रहा था
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features