कोरोना के बावजूद निर्यात कारोबार Export Business में दिखी तेजी

कोरोना के बावजूद निर्यात कारोबार Export Business में दिखी तेजी #tosnews

कोरोना की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार नुकसान उठा रहे कारोबार को कुछ हद तक राहत मिली है। देश के निर्यातक संघों के महासंघ ‘फियो’ FIEO (Federation of Indian Export Organisation) के मुताबिक, मार्च 2021 में देश का निर्यात Export कारोबार काफी अच्छा रहा। यह एक साल पहले के मार्च माह के मुकाबले 58.50 फीसद बढ़कर 34 अरब डॉलर USD पर पहुंचा। #tosnews
‘फियो’ FIEO ने सरकार से नई विदेश व्यापार नीति FTP की जल्द घोषणा करने की मांग की है ताकि कारोबार में आ रही कठिनाईयों को दूर किया जा सके। साथ ही चालू वित्त वर्ष के लिये 350 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय करने पर जोर दिया।
फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ ने बताया कि मार्च महीने में निर्यात Export कारोबार में हासिल 58.50 फीसद की जोरदार वृद्धि निर्यात क्षेत्र के लिए अच्छा संदेश लेकर आई है। इसके साथ ही पूरी अर्थव्यवस्था economy को फिर से खड़ा करने का संकेत भी दे रही है। मार्च 2021 में देश का निर्यात Export कारोबार एक साल पहले के मार्च के मुकाबले 58.50 फीसद बढ़कर 34 अरब डॉलर USD पर पहुंच गया। #tosnews
फियो अध्यक्ष सर्राफ ने कहा कि निर्यात के इस तेजी को ऐसा ही बनाए रखने की जरूरत है। जब 2020-21 में देश और दुनिया कोविड-19 Covid-19 महामारी की चुनौती का सामना कर रही थी, ऐसे कठिन समय में देश का निर्यात Export 290 अरब डॉलर $USD से ऊपर पहुंच जाना काबिले तारीफ है। यह बात दीगर है कि एक साल पहले के मुकाबले यह 7.4 फीसद कम रहा। इससे पिछले वर्ष 313.36 अरब डॉलर $USD का निर्यात किया गया था। वहीं इस दौरान आयात 18 फीसद घटकर 388.92 अरब डॉलर रहा। आयात के मामले में पिछले साल 2019- 20 में 474.71 अरब डॉलर $USD का कारोबार हुआ था। #tosnews
फियो की ओर से सरकार से मांग है कि निर्यातकों की समस्या को दूर करने के लिये जल्दी ही आरओडीटीईपी दरों RODTEP rate को अधिसूचित किया जाए। आरओडीटीईपी योजना में निर्यात उत्पादों पर दिये गये शुल्क और करों की वापसी निर्यातकों को की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से नई विदेश व्यापार नीति FTP की घोषणा करने की मांग की। भाड़ा शुल्कों को कम करने और निर्यातकों से जुड़े जोखिम वाले मुद्दों पर भी समाधान करने की मांग की है। फियो ने सरकार से ब्रांड इंडिया उत्पादों brand india product की मार्केटिंग बढ़ाने के लिये निर्यात विकास कोष बनाने की मांग को पूरा करने के लिए कहा गया है, यह मांग काफी समय से लटकी है। उन्होंने कहा कि निर्यात को फिर दहाई अंक की तेजी के रास्ते पर लाने के लिये इस क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं में आने वाली विभिन्न कमियों को दूर किया जाना भी जरूरी है। #tosnews
28 उत्पाद समूहों में दिखी तेजी product #tosnews
फियो की ओर से बताया गया कि मार्च में निर्यात वाले प्रमुख 30 उत्पाद समूहों में से 28 में अच्छी तेजी देखी गई। तेल खल, लौह अयस्क, अन्य अनाज, कालीन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग सामान, चावल, मसाले, कपास धागा, कपड़ा, हथकरघा उत्पाद आदि, मांस, डेयरी और पॉल्ट्री उत्पादों, सेरेमिक उत्पादों और शीशे के सामान, दवाओं, औषधियों, आॅर्गेनिक और अजैविक रसायनों का निर्यात अच्छा हुआ। चमड़ा और चमड़ा उत्पादों, कॉफी, फल, सब्जियों, तंबाकू और चाय का भी मार्च में निर्यात अच्छा योगदान रहा। #tosnews

——-GB Singh

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com