3 सितंबर को शेयर बाजार में प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ लिस्ट हो जाएगा। आज कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। निवेशक 29 अगस्त तक इस आईपीओ में बोली लग सकते हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 3 सितंबर को यह आईपीओ लिस्ट होगा।
कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 2,830.40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने इस आईपीओ में 1,291.40 करोड़ रुपये के 28,697,777 फ्रेश शेयर इश्यू जारी किये हैं। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत 34,200,000 शेयर बेच रहा है।
अभी तक कितना हुआ सब्सक्राइब?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइट के अनुसार 12.54 बजे तक आईपीओ को कुल 0.49 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें रिटेल निवेशकों ने 0.63 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 0.74 गुना बोली लगाई है। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों ने 1.43 गुना बोली लगाई है। हालांकि, अभी तक क्यूआईबी निवेशकों ने कोई बोली नहीं लगाई है।
कितना कर सकते हैं निवेश
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें निवेशकों को कम से कम 33 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं निवेशक अधिकतम 429 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि अधिकतम 193,050 रुपये का निवेश करना होगा।
क्या करती है कंपनी
अप्रैल 1995 में प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड की स्थापना हुई थी। यह कंपनी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है। कंपनी की 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। यह सभी फैसिलिटीज तेलंगाना में स्थित हैं। कंपनी सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल, बाइफेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशंस और ओ एंड एम सॉल्यूशंस मैन्युफैक्चर करती है।