मेडिकल दाखिलों की कॉमन प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में अब 25 वर्ष से ऊपर आयु के अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। इस साल से उन कैंडीडेट्स को भी मौका नहीं मिलेगा जो कि तीन बार नीट एग्जाम में बैठ चुके हैं। यूजीसी ने इसकी घोषणा कर दी है।
इस साल सीबीएसई नीट परीक्षा का नोटिफिकेशन करीब डेढ़ माह बाद भी जारी नहीं हो पाया है। पहले आठ भाषाओं को लेकर नोटिफिकेशन में देरी हुई। अब नीट की अर्हता से जुड़े मामले लंबित थे। यूजीसी, सीबीएसई, एमसीआई और एचआरडी मंत्रालय की संयुक्त बैठक में तय कर दिया गया कि अब नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होगी। अभी तक इस परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु की सीमा नहीं थी।