बिहार के राजनीतिक गलियारों में कल बड़ा उलटफेर देखने को मिला.रिकॉर्ड ब्रेक नीतीश कुमार बिहार के नौवीं बार मुख्यमंत्री बनें. रविवार को ही नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.
बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार को यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी.सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नीतीश कुमार को बिहार राज्य के मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई!…आगे ये भी लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि बिहार में बनी डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में सेवा, सुशासन और विकास के उत्कृष्ट मानक स्थापित करेगी.
बता दें कि जब नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. तब सियासी गलियारों में उनको लेकर खूब तंज कसे जा रहे थे. नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा था कि बिहार में महागठबंधन में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं,और इंडिया गठबंधन का भी कुछ इसी तरीके का हाल है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features