नूर के साथ सनी का होगा जलवा, बेबी डॉल को देखकर पैसे होंगे वसूल

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया पर एक अनजाना चेहरा असम चुनाव के दौरान अंगूरलता से फेम में आ गया। जिसके बाद इसके चर्चे होने लगे। इस लड़की के फोटो का सच ये था कि यह फोटो अंगूरलता की नहीं बल्कि सपना की थी। इसके बाद सपना खुद सामने आईं और उस फोटो की सच्चाई को बयां कर दिया।

OMG: शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी बॉलीवुड की ये बड़ी अभिनेत्री

सपना गुजरात के पूर्व हेल्थ मिनिस्टर जयनारायम व्यास की बेटी हैं। असम चुनाव के दौरान वायरल हुई फोटो के बाद सपना व्यास पटेल सोशल मीडिया की जाना माना नाम बन चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर दस लाख से भी ज्यादा फैन्स हो गए हैं। इसके बाद सपना ने एक फोटो को पोस्ट करके सभी फैन्स को थैंक्स बोला है। बता दें कि सपना एक फिटनेस ट्रेनर है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी फिट सपना एक वक्त काफी मोटी थी। लोग उन्हें काफी चिढ़ाते थे, इसके बाद सपना ने अपना वजन कम करने की ठानी। उन्होंने डाइट कंट्रोल के साथ की कार्डियो एक्सरसाइज और टेनिस खेलकर अपने वजन को कम किया। अब इनसे सभी की यही डिमांड रहती है कि कुछ ऐसी टिप्‍स दें कि उनका भी वजन कम हो सके।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com