नेटफ्लिक्स वाला नियम, यूट्यूब भी कर रहा लागू: इन यूजर्स पर पड़ेगा सीधा असर

यूट्यूब भी नेटफ्लिक्स की तरह पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती करने जा रहा है। कंपनी YouTube Premium Family प्लान के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है जो सदस्य एक ही घर में नहीं हैं उनपर रोक लगाई जा रही है। Premium Family प्लान में फैमिली मैनेजर के अलावा कुल 5 अकाउंट जोड़े जा सकते हैं लेकिन सभी सदस्य एक ही एड्रेस पर होने चाहिए।

नेटफ्लिक्स की तरह ही वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब भी अब पासवर्ड शेयरिंग पर सख्त रुख अपनाने की तैयारी में दिख रहा है। हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कंपनी YouTube Premium Family प्लान के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए उन यूजर्स पर कार्रवाई कर रही है जो एक ही घर में नहीं है और आपके दोस्तों के साथ अपना पॉसवर्ड शेयर करके YouTube प्रीमियम का मजा ले रहे हैं। देखा जाए तो यह कदम बिल्कुल वैसा ही है जैसा हाल ही में नेटफ्लिक्स ने भी पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए उठाया था। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

दरअसल यूट्यूब का Premium Family प्लान 299 रुपये पर-मंथ का है और इसमें फैमिली मैनेजर के अलावा कुल 5 अकाउंट को इससे ऐड किया जा सकता है। हालांकि, अब उसके लिए शर्त ये है कि सभी सदस्य एक ही एड्रेस पर होने चाहिए। जी हां, अब तक यह नियम सिर्फ नाम मात्र का था और कंपनी इसे सख्ती से लागू नहीं कर रही थी लेकिन काफी यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस प्लान में ऐड किए हुए थे। हालांकि अब गूगल इस पर जल्द ही रोक लगा सकता है

ई-मेल भेजकर कंपनी दे रही चेतावनी
Android Police की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने कुछ यूजर्स को इसके लिए एक ई-मेल भी भेजा है जिसमें पासवर्ड शेयर करने वालों को चेतावनी दी गई है। इस मेल के सब्जेक्ट में लिखा गया है कि Your YouTube Premium family membership will be paused यानी आपकी YouTube Premium फ़ैमिली मेम्बरशिप रोक दी जाएगी।

एक ही घर में होने चाहिए सभी यूजर्स
साथ ही मेल में यह भी क्लियर किया गया है कि सभी फैमिली प्लान सदस्य एक ही घर में होने चाहिए। अगर कोई यूजर ऐसा नहीं करता है, तो 14 दिन बाद उसकी प्रीमियम सुविधाएं रोक दी जाएंगी। बता दें कि इससे पहले अब तक हर 30 दिन में इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन होता था, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ता था। हालांकि नए नियम लागू होने के बाद अब गलत एड्रेस बताने वाले यूजर्स को सिर्फ एड्स के साथ ही यूट्यूब का एक्सेस मिलेगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com