विश्वभर के नेताओं ने मंगलवार को भारत को 71वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर सभी की शुभकामनाएं स्वीकार कीं और अपनी कृतज्ञता प्रकट की. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारत और कनाडा के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है, स्वतंत्रता दिवस पर मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं.’’
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्विटर पर मोदी के साथ खुद की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों को शुभकामनाएँ.’’ कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल थानी ने भी शाम को प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर मोदी को और भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. गनी ने कहा, ‘‘मैं भारत के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की महान जनता को बधाई देना चाहूंगा. हमारी मित्रता हमेशा मजबूती के साथ बरकरार रहेगी.’’ मोदी ने जवाब में ट्वीट किया, ‘‘भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया मेरे मित्र, राष्ट्रपति अशरफ गनी.’’
प्रधानमंत्री मोदी को मंगलवार सुबह से ही पड़ोसी देशों से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था. सबसे पहले सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने ट्वीट कर मोदी को भेजे बधाई संदेश में समस्त भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत और भूटान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के निरंतर मजबूत होने की उम्मीद जताई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे भारतीय मित्रों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद.’’ मोदी ने जवाब में लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे का स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.’’
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने ट्वीट कर भारत को अपना करीबी मित्र देश बताते हुये सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें प्रेषित कीं. मोदी ने जवाब में ट्वीट किया, ‘‘स्वतंत्रता दिवस की बधाइयों के लिए धन्यवाद राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना.’’ बधाई देने का यह सिलसिला दिनभर चलता रहा.