नेपाल की सबसे बड़ी कंपनी..दुनियाभर में है मशहूर, भारत के इस बाजार में 25% कब्जा

नेपाल इन दिनों चर्चा में है। वजह है जेनजी आंदोलन (GenZ Protest), जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लेकिन राजनीति से इतर नेपाल की एक और बड़ी पहचान है, उसकी सबसे बड़ी कंपनी, जिसने न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर के बाजार में अपनी जगह बनाई है।

भारत की बात करें तो यहां भी इस कंपनी का दबदबा है। इसकी बनाई हुई इंस्टेंट नूडल्स आपने जरूर खाई होंगी, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद है। और तो और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना तो इसका विज्ञापन भी करते हैं। सवाल उठता है कि आखिर कौन सी है यह कंपनी, इसका बिजनेस कितना बड़ा है और कौन चलाता है इसे? आइए जानते हैं।

कंपनी का नाम क्या है?
अगर आपने कभी इंस्टेंट नूडल खाए हैं तो ‘वाई-वाई’ का नाम जरूर सुना होगा। ये नूडल बनाने वाली कंपनी है- यानी चौधरी ग्रुप। यही नेपाल की सबसे बड़ी और मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी है। भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में इसका बिजनेस फैला हुआ है।

सीजी कॉर्प का कारोबार नूडल तक ही सीमित नहीं है। ये ग्रुप होटल, रियल एस्टेट, सीमेंट और एनर्जी जैसे बड़े सेक्टर्स में भी काम करता है। आज कंपनी की मौजूदगी 30 से ज्यादा देशों में है। इंस्टेंट नूडल मार्केट में वाई-वाई, नेस्ले की मैगी और आईटीसी की यिप्पी को सीधा टक्कर देती है। भारत के नूडल बाजार में इस ब्रांड की 25% से ज्यादा हिस्सेदारी है।

कितना बड़ा है कारोबार?
कंपनी का सालाना कारोबार करीब 8 बिलियन नेपाली रुपया (96.2 मिलियन डॉलर- करीब 847 करोड़ रुपए) है। दुनियाभर में इसके अलग-अलग कारोबारों की कुल मार्केट वैल्यू 2.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा बताई जाती है।

भारत, सर्बिया और बांग्लादेश में इसके नूडल फैक्ट्री चल रही हैं। अब कंपनी मिस्र (Egypt) में भी नया प्लांट बना रही है। साथ ही, वाई-वाई नूडल के साथ अलग-अलग सॉस और स्नैक प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी कर रही है।

भारत में दुनियाभर में 143 होटल
सीजी कॉर्प होटल बिजनेस में भी बड़ा नाम है। दुनिया भर में इसके 143 होटल हैं, जिनमें भारत के ताज होटल चेन के साथ मिलकर बनाए गए लग्जरी होटल भी शामिल हैं। सीमेंट और एनर्जी सेक्टर में भी इस ग्रुप ने मजबूत पकड़ बना रखी है।

नूडल किंग’ के नाम से मशहूर हैं कंपनी मालिक
इस ग्रुप के मालिक हैं बिनोद चौधरी, जो नेपाल के इकलौते अरबपति हैं। वह ‘नूडल किंग’ के नाम से मशहूर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपए) है। बिनोद चौधरी के पास नेपाल की नबील बैंक (Nabil Bank) में बड़ी हिस्सेदारी भी है।

बिनोद चौधरी के तीन बेटे हैं- निर्वाण, राहुल और वरुण, जो कंपनी संभालने में उनकी मदद करते हैं। निर्वाण और राहुल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसी वजह से इसे नेपाल ही नहीं, पूरी दुनिया का जाना-पहचाना बिजनेस हाउस माना जाता है। सीजी कॉर्प ग्लोबल ने नेपाल का नाम दुनिया के बिजनेस मैप पर चमकाया है। और वाई-वाई नूडल इसकी सबसे बड़ी पहचान बन चुका है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com