नेपाल में प्रतिनिधि सभा को भंग करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय की ये नई संवैधानिक पीठ का हुआ गठन

नेपाल में 22 मई को प्रतिनिधि सभा को भंग करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय की एक नई संवैधानिक पीठ का गठन किया गया है। पीठ का गठन नेपाल के मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की वरिष्ठता और विशेषज्ञता पर किया है।

द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नई संवैधानिक पीठ में न्यायमूर्ति दीपक कुमार कार्की, न्यायमूर्ति आनंद मोहन भट्टराई, मीरा धुंगाना, ईश्वर प्रसाद खातीवाड़ा और स्वयं मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 22 मई को 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा को पांच महीने में दूसरी बार भंग कर दिया था और 12 तथा 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की थी।

जस्टिस बिश्वंभर प्रसाद श्रेष्ठ की बीमारी के बाद उनके उत्तराधिकारी जस्टिस भट्टाराई और खातीवाड़ा को संवैधानिक बेंच में शामिल किया गया। इससे पहले संवैधानिक पीठ के गठन में विवाद के चलते भी सुनवाई प्रभावित हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधान न्यायाधीश राणा ने इससे पहले न्यायमूर्ति दीपक कुमार कार्की, आनंद मोहन भट्टराई, तेज बहादुर केसी और न्यायमूर्ति बाम कुमार श्रेष्ठ को प्रतिनिधि सभा को भंग करने के खिलाफ दर्ज लगभग 30 याचिकाओं पर सुनवाई के लिए चुना था।

संविधान के अनुच्छेद 76 (5) के तहत नई सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा सहित भंग सदन के कम से कम 146 सदस्यों ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर उन्हें बहाल करने की मांग की है। राष्ट्रपति भंडारी ने नई सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री ओली और विपक्षी गठबंधन के दावों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दावे अपर्याप्त हैं।

इस बीच विपक्षी गठबंधन ने शनिवार को एक संयुक्त बयान जारी कर ओली सरकार द्वारा किए गए कैबिनेट फेरबदल की निंदा की। ओली ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। नए मंत्रिमंडल में तीन उप प्रधानमंत्री, 12 कैबिनेट मंत्री और दो राज्य मंत्री हैं। विपक्षी गठबंधन ने बयान में कहा कि ओली ने ऐसे समय में मंत्रिमंडल में फेरबदल करके संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों का मजाक बनाया है जब सदन को भंग करने का उनका कदम सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

 

सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के भीतर सत्ता के लिए संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री ओली की सिफारिश पर राष्ट्रपति भंडारी द्वारा सदन को भंग करने के बाद नेपाल पिछले साल 20 दिसंबर से राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। सदन को भंग करने के ओली के कदम ने उनके प्रतिद्वंद्वी पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व में राकांपा के एक बड़े हिस्से ने विरोध शुरू कर दिया है। हालांकि, दो महीने बाद मुख्य न्यायाधीश राणा के नेतृत्व वाली संवैधानिक पीठ ने 23 फरवरी को फैसले को पलट दिया और प्रतिनिधि सभा को बहाल कर दिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com