नेपाल में भारतीय दूतावास के पास बम धमाका हुआ है। यह धमाका काठमांडु बिराटनगर में हुआ है। बम को दो मोटरसाइकिलों में फिट किया गया था। धमाके की वजह से एक दीवार को नुकसान पहुंचा है। धमाका इतना भीषण था कि एक पूरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। इस मामले में पुलिस अधिकारी अरुण कुमार बीसी ने कहा कि इमारत के पीछे खुली जगह में धमाका हुआ है जिससे दीवार को हल्का नुकसान पहुंचा है। धमाके के आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
नेत्रा बिक्रम चंद की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के कार्यकर्ताओं पर इस धमाके के पीछे होने का शक जताया जा रहा है। सोमवार को इस पार्टी ने बिराटनगर में हड़ताल का आह्वान किया था। हालांकि इस धमाके के बाद आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।