नेशनल फिल्म अवॉड्स: फिल्म नीरजा बने बेस्ट फिल्म, अक्षय कुमार बेस्ट एक्टर

नई दिल्ली : 64 वें नेशनल फिल्म अवॉड्र्स की घोषणा कर दी गई है। सोनम कपूर की फिल्म नीरज को बेस्ट फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है जबकि फिल्म रुस्तम के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अक्षय कुनार का ये पहला नेशनल अवॉर्ड है। वहीं अजय देवगन की फिल्म शिवाय को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया है।
उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट का नेशनल अवॉर्ड मिला है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा में किसकों कौन का खिताब मिला आपको आगे बताते हैं।

 


बेस्ट एक्ट्रेस -. सुरभि तमिल फिल्म मिनामिनुंगू
जायरा वसीम – सर्वश्रेष्ठ सहकलाकार दंगल
सामाजिक मुद्दे पर आधारित बेस्ट फिल्म- अमिताभ बच्चन की पिंक
बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म-धनक
स्पेशल जूरी अवॉर्ड-मोहनलाल
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर-इमान चक्रवर्ती तुमी जाके भालोबाशो गाने के लिए
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- सुंदर अय्यर तमिल फिल्म जोकर के लिए
बेस्ट बंगाली फिल्म- बिसर्जन
बेस्ट कन्नड़ फिल्म-रिजर्वेशन
बेस्ट तमिल फिल्म- जोकर
बेस्ट एनीमेशन फिल्म- हम चित्र बनाते हैं
बेस्ट एजूकेशनल फिल्म- द वॉटरफॉल्स
बेस्ट एक्शन डायरेक्टर- पीटर हेन
स्पेशल मेनशन अवॉर्ड . आदिल हुसैन मुक्ति भवन के लिए, सोनम कपूर नीरजा के लिए,कड़वी हवा
बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड-राजेश मापुश्कर प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन वेंटीलेटर के लिए
बेस्ट री-रिकॉर्डिंग अवॉर्ड . प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन वेंटीलेटर
पर्यावरण पर बेस्ड सर्वश्रेष्ठ फिल्म-. द टाइगर हू क्रॉस्ड द लाइन
स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- द आईज ऑफ डार्कनेस
बेस्ट एक्शन कोरियोग्राफी . व्यासख ;पुलीमुरुगन के लिए

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com