नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) टीम फिलाडेल्फिया ईगल्स के कोच डग पेडरसन कोविड की चपेट में आ चुके है. जिसके बाद टेस्ट करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. टीम ने रविवार रात बयान जारी करके बताया कि पेडरसन में कोई लक्षण कोरोना के कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिले और वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. पेडरसन ने स्वयं को आइसोलेशन में रखे हुए है. टीम ने यह भी बताया की जो भी पेडरसन के करीबी संपर्क में था उसे सूचित कर दिया गया है और और उन सभी का टेस्ट किया जाने वाला है.
NFL के नियमों के मुताबिक पेडरसन में अगर कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं तो वह पहले पॉजिटिव नतीजे के उपरांत 10 दिन इंतजार करके टीम की अभ्यास सुविधा में वापसी कर लेंगे.
जिसके अतिरिक्त अगर 5 दिन के अंदर 24 घंटे के अंतराल में उनके दो नतीजे नकारात्मक आते हैं तो वह 5 दिन के इंतजार पर टीम में वापसी कर सकते है. पेडरसन दूसरे NFL कोच हैं जिन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. वहीं इस बात का पता चला है कि न्यू ओरलियंस सेंट्स के कोच सीन पेटन ने मार्च में बताया था कि वह कोविड संक्रमित हैं.