आपको बता दें कि वैभवी फिल्मफेयर की नॉमिनेशन पार्टी में थीं। उस वक्त बेस्ट कोरियोग्राफर के नॉमिनेशन अनाउंस हो रहे थे और उसमें सलमान खान का नाम शामिल था उनकी फिल्म ‘सुल्तान’ के गाने ‘जग घुमेया थारे जैसा ना कोई’ के लिए। वही अजीब सा स्टेप जिसमें सलमान लेट कर अपने कपड़ों से जमीन पर हिलते नजर आते हैं।
शाहरुख ने रखा सलमान की दुखती रग पर हाथ, दिला दी ऐश्वर्या की याद
आपको बता दें कि फिल्मफेयर को इस बार काफी लोगों ने जमकर लताड़ा है। अरमान मलिक ने तो यहां तक कहा है कि उन्हें दुख है कि पूरा साल मेहनत करो पर अवार्ड क्या नॉमिनेशन तक नहीं मिलता।
जानएि ? किस देश में है बालीवूड स्टार रणवीर सिंह का डुप्लीकेट