- सुंदर भाटी गैंग के पास बदमाश को किया गिरफ्तार
- जेल में दो बदमाशों को अभिरक्षा से भी भागने वाले थे
- कार, बाइक व असलहे बरामद
लखनऊ , 21 सितम्बर ()।
यूपीएसटीएफ की टीम ने नोएडा जनपद में होने वाली पांच हत्याओं को होने सेपहले रोक लिया। मंगलवार की देर रात एसटीएफ की टीम ने नोएडा जनपद से सुंदर भाटी गैंग के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये शूटरों के पास से मोबाइल, असलहे और एक कार मिली है। पकड़े गये बदमाश जेल में बंद अपने दो साथियों को भी अभिरक्षा से भगाने की फिराक में लगे थे। एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि मंगलवार की देर रात एसटीएफ की टीम ने सर्विलांस की मदद से नोएडा के इकोटेक फस्र्ट इलाके से सुंदर भाटी गैंग के पांच शातिर शूटरों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ को पकड़े गये बदमाशों के पास से एक लूटी गयी कार, बाइक, 10 मोबाइल फोन, 9 एमएम की एक पिस्टल, 32 बोर की एक पिस्टल और तीन तमंचे मिले। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम हरियाणा निवासी हरिया, दिल्ली निवासी बंटी शर्मा, नोएडा निवासी आजाद, गोली उर्फ अनिल और दिल्ली निवासी ब्रजेश बताया। बदमाशों ने बताया कि वह लोग 25 सितंबर को नरोली प्रधान ज्ञानेंद्र की हत्या का प्लान था। इसके बाद वह हरेन्द्र दादपुर की हत्या की पैरवी कर रहे उसके भाई रवि काना और पत्नी बेवन नागर की हत्या की योजना थी। बेवन नागर सपा विधायक प्रत्याशी हैं। इसके अलावा हरिया अपने गांव में रंजिश के चलते एक डबल
मर्डर भी करना चाहता था। बदमाशों ने एसटीएफ को बताया कि वह लोग जेल में बंद अपने साथी कालू भाटी व अंकित गुतर को भी अभिरक्षा से भगाने की योजना बना रहे थे। पकड़े गया बदमाश हरिया शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ 30 सेअधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।