नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स बताती हैं की नोकिया 9 एप्पल 10 के डिजाइन की तरह हो सकता है। इसकी स्क्रीन के टॉप पर नॉच दिया जा सकता है। डिवाइस लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। Finnish साईट ने नोकिया 9 की स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स का खुलासा किया है।
क्या होगी नोकिया 9 की स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट के अनुसार फोन में इन ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर, स्नैपड्रगन 845 के साथ-साथ ट्रिपल कैमरा भी दिया जाएगा। फोन का कैमरा 41MP प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। लेकिन अभी भी आधिकारिक तौर से नोकिया 9 के फीचर्स बाहर आने बाकी है।
नोकिया 9 डिजाइन और डिस्प्ले
नोकिया 9 में 6.01 इंच QHD AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है। इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा नोकिया 9 सिरेमिक ब्लैक कलर में उपलब्ध हो सकता है। कंपनी इसके साथ 18 कैरट गोल्ड फिनिश वैरिएंट भी पेश कर सकता है। ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन डिवाइस पर कार्य करेगा।
नोकिया 9 का कैमरा
नोकिया 9 की अन्य खासियत में इसका ट्रिपल रियर कैमरा होगा। इसमें 21MP का फ्रंट शूटर कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 41MP वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। इसका सेकेंडरी कैमरा 20MP टेलीफोटो लेंस होगा। इसका तीसरा कैमरा 9.7MP मोनोक्रोम होगा। स्मार्टफोए के फ्रंट में 21MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके अन्य कैमरा फीचर्स में प्रो मोड और ड्यूल-साइट टेक्नोलॉजी फ्रंट और रियर दोनों कैमरा में दी जाएगी।
नोकिया 9 प्रोसेसर, बैटरी और मेमोरी
स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। Qi फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ फोन में 3900 mAh की बैटरी दी गई है। इसकी चार्जिंग के लिए टाइप C यूएसबी का इस्तेमाल किया जाएगा। डिवाइस IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।
वनप्लस 6 की लीक डिटेल्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 6 तीन वैरियंट में आएगा। इनमें 64जीबी, 128 जीबी और 256जीबी के मॉडल शामिल होंगे। 64जीबी फोन की कीमत 3,299 युआन(लगभग 34,090 रुपये) होगी, जबकि 128जीबी मॉडल की कीमत 3,799 युआन(लगभग 39,256 रुपये) होगी। वहीं 256जीबी वैरियंट की कीमत 4,399 युआन(लगभग 45,456 रुपये होगी)।
संभावित फीचर्स
- डिस्प्ले: वनप्लस 6 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो होगा।
- रैम और स्टोरेज: रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी।
- प्रोसेसर: डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा।
- ऑपरेटिंग सिस्टम: रिपोर्ट्स के दावों को सही माना जाए तो फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है।
- कैमरा: फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे।
- बैटरी: फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है।
आईफोन एक्स जैसा होगा वनप्लस 6: रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 6 देखने में आईफोन एक्स की तरह लगेगा। लुकवाइज फोन भले ही देखने में आईफोन एक्स जैसा लगे लेकिन यह आईफोन एक्स से सस्ता होगा।