एचएमडी ग्लोबल नोकिया एक्स6 के ग्लबोल लॉन्च की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को चाइनजी मार्केट से बाहर हांगकांग में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने 19 जुलाई को हांगकांग में नोकिया एक्स6 पर से पर्दा उठाएगी और उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद अन्य देशों में भी इस स्मार्टफोन को जल्द ही कंपनी लॉन्च करेगी। खबरों के अनुसार, नोकिया X6 का रोल आउट वैश्विक तौर पर 19 जुलाई से शुरू हो जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने तय किया है कि वह नोकिया एक्स6 की जगह नोकिया 6.1 प्लस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। यह भी माना जा रहा है कि कंपनी नाम के अलावा फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है।