नई दिल्ली : देश में नोटबंदी के बाद से ही कई लोगों के खाते में करोड़ों रुपए आ चुके हैं। ऐसी ही एक घटना होशंगाबाद में एक दिहाड़ी मजदूर के साथ हुई।

बड़ी खुशखबरी: 20 फरवरी से लोगों के खाते में 2-2 लाख भेजेगी मोदी सरकार
इस मजदूर के अकाउंट में 1 करोड़ रुपए आने के बाद उसको इनकम टैक्स का नोटिस आ गया। हालांकि इस बारे में अब बैंक की तरफ से सफाई आई है। बैंक ने कहा है कि यह उसकी गलती से हुआ है और उसके खाते में कोई रकम नहीं आई है।
होशंगाबाद के खिड़ियामाखननगर का रहने वाले आशाराम विश्वकर्मा ने कुछ दिन पहले अपने अकाउंट में 10 हजार रुपए जमा कराए थे। कुछ दिनों बाद उसे एक नोटिस मिला जिसमें उसकी आय की जानकारी मांगी गई थी।
अंग्रेजी में नोटिस होने के कारण उसे कुछ समझ नहीं आया वो उसे लेकर नजदीक के स्कूल टीचर के पास पहुंचा। तब स्कूल टीचर ने उसे बताया कि ये नोटिस आयकर विभाग से आया है और उससे आय की जानकारी मांगी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features