नई दिल्ली : अगर आप सोचते हैं कि नोटबंदी के बाद भी आपका कालाधन सुरक्षित है और आपसे आसानी से अपने काले धन को खपा लिया है तो आप गलत हैं…क्योंकि सरकार ने पूरा खाका तैयार कर लिया है।
जवान चंदू ने सुनाई पाकिस्तान के जुल्मों की दास्तां, रिहा होने पर देखा था उजाला
सरकार को आशंका है कि तमाम लोगों ने अपनी अघोषित आय अपने एंप्लॉयीज या फिर दलालों के माध्यम से जनधन खातों में जमा कराई है। इन अकाउंट्स को केंद्र सरकार की जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खोला गया था। आयकर विभाग सेविंग अकाउंट में 2.5 लाख और चालू खातों में 10 लाख से अधिक जमा कराने वालों की जांच कर रहा है। इसके अलावा 30 लाख से अधिक की अचल संपत्ति खरीदने वालों पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर है।