सदन के शीतकालीन सत्र में हंगामे के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी के मुद्दे पर जब मैं सदन में बोलूंगा तो मोदी जी बैठ नहीं पाएंगे। मुझे बीते एक महीन से बोलने से बोलने से रोका जा रहा है। यह सरकार सदन में नोटबंदी पर चर्चा से घबरा रही है

बड़ी खबर: इन बांको ने अचानक बंद किए हजारों अकांउट, आज ही पहुंचे बैंक
> नोटबंदी भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है।
> मैं इस तरह से बात रखूंगा कि प्रधानमंत्री वहां बैठ नहीं पाएंगे।
> हम चाहते हैं कि सरकार सदन के अंदर चर्चा करे।
> मैं गरीबों की बात रखूंगा। उनके दिल की बात रखूंगा।
> मैं एक महीने से बोलने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है।
> सरकार ने हमें कहा कि भाषण होना चाहि, फिर सरकार पलट गई।
> मैं सदन के अंदर नोटबंदी के मुद्दे पर बोलना चाहता हूं। जनता के दिल और गरीबों के दिल की बात बोलना चाहता हूं।
> मैं इस तरह से बात रखूंगा कि प्रधानमंत्री वहां बैठ नहीं पाएंगे।
> हम चाहते हैं कि सरकार सदन के अंदर चर्चा करे।
> मैं गरीबों की बात रखूंगा। उनके दिल की बात रखूंगा।
> मैं एक महीने से बोलने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है।
> सरकार ने हमें कहा कि भाषण होना चाहि, फिर सरकार पलट गई।
> मैं सदन के अंदर नोटबंदी के मुद्दे पर बोलना चाहता हूं। जनता के दिल और गरीबों के दिल की बात बोलना चाहता हूं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features