एमपी नगर जोन-2 में बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के सामने 45 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। तीन बदमाश नोट गिराकर कैश वैन में रखी पैसो से भरी पेटी ले गए। जानकारी के मुताबिक कैश वैन के अंदर ड्राइवर रोहित परिहार बैठा था और पीछे 45 लाख रुपए से भरी पेटी रखी थी।OMG: ब्रेन की सर्जरी के दौरान भी ये युवक बजाता रहा गिटार, देखे फोटो…
इसी दौरान वहां कुछ 3 युवक आए और उन्होंने कहा कि आपके पैसे नीचे गिर गए हैं। वो नीचे उतरा और गाड़ी के अंदर से पेटी गायब हो गई। सूचना मिलने के बाद एसपी और इलाके के टीआई पुलिसकर्मियों सहित मौके पर पहुंचे। शहर में इस तरह की ठगी का यह सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है।