लखनऊ , 14 नवम्बर । मलिहाबाद इलाके में पुराने नोट बदलने गये एक महिला से दो ठग रुपये लेकर गायब हो गये। इस घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बैंक में शिकायत करने के बाद भी उसकी कोई मदद नहीं हुई तो वह रोते हुए वापस अपने घर चली गयी। माल के गहदों गांव की रहने वाली सरिता रविवार की सुबह रहीमाबाद स्थित पंजाब एण्ड सिंध बैंक में अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए आयी थी। वह नोट बदलने के लिए लाइन में लगी थी। इस बीच दो युवक उसके पास पहुंचे और कहा कि आप को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, वह लोग नोट बदल कर उसको दे देगें। लाइन में न लगने की बात सुन महिला के चेहरे पर खुशी आ गयी। उसने बिना सोचे समझे की अपने पुराने नोट दोनों युवकों को दे दिये। इसके बाद वह कुर्सी पर बैठकर नये नोट मिलने का इंतजार करने लगी। काफी देर के बाद भी जब दोनों युवक नये नोट लेकर नहीं लौटे तो महिला ने दोनों को तलाशना शुरू किया। दोनों युवक पूरे बैंक में नहीं दिखे। महिला ने जब लोगों से इस बारे में बताया कि लोगों ने बताया कि उसके साथ ठगी हुई है। ठगी की बात सुन महिला फूट- फूट कर रोने लगी। मदद की आस में उसने बैंक प्रशासन ने शिकायत की तो बैंक के लोगों ने उसको पुलिस के पास जाकर एफआईआर कराने के लिए कहा। इसके बाद पीडि़त महिला रोती हुई बिना पुलिस से शिकायत किये ही अपने घर चली गयी।