इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में जूनियर ऑपरेटर और जूनियर चार्जमैन पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार पहले ऑनलाइन आवेदन करें व उसके प्रिंटआउट के साथ मांगे गए प्रमाणपत्रों को संलग्न कर निर्धारित पते पर भेजें।
कुल पदः 98
पदों का विवरण: जूनियर ऑपरेटर (विभिन्न ट्रेडों के तहत) और जूनियर चार्जमैन
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास व संबंधित क्षेत्र में आईटीआई/ 12वीं पास / निर्धारित डिप्लोमा (पदानुसार)
आयु सीमा: 18 से 26 वर्ष
वेबसाइट: www.iocl.com
ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार पहले ऑनलाइन आवेदन करें व उसके प्रिंटआउट के साथ मांगे गए प्रमाणपत्रों को संलग्न कर ‘पोस्ट बॉक्स नंबर. 3321, ननगमबक्कम एमडीओ, चेन्नई-600034’ के पते पर भेजें।
आवेदन शुल्कः GEN/OBC के लिए 100 रुपये तथा अन्य वर्ग के लिए निःशुल्क
अंतिम तिथि: 10 फरवरी, 2018
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features