शौक बड़ी चीज है क्यूंकि शौक के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं कर जाते हैं। ऐसी ही कुछ अजीब शौक अमेरिका के कई लोगों को भी हैं।

अमेरिका में कुछ लोगों को जलपरियां इतनी पसंद हैं कि उन्होंने खुद को ही जलपरी बना लिया है। वहां ऐसे लोगों को ‘Merfolk’ कहते हैं।
18 साल से गोरिल्ला को संतान की तरह पाल रहे हैं यह बुजुर्ग दम्पति !
Caitlin Nielsen नाम की एक औरत अमेरिका की इसी सीक्रेट कम्यूनिटी का हिस्सा हैं जो आम लोगों कि तरह नहीं, बल्कि जलपरी के जैसे जीवन जीते हैं। Caitlin को बचपन से ही जलपरी बनने का शौक था। अब वो खुद एक जलपरी हैं और बाकि लोगों को भी जलपरी बनने की ट्रेनिंग देती हैं।
शादी की पहली रात से जुड़ी इन परंपराओं के बारे में जान बोल पड़ेंगे…!
लोगों को जलपरी बनने का इतना जूनून है कि एक-एक साल वह अपनी पोशाक बनाने में लगा देते हैं और लाखों इनपर खर्च कर देते हैं। यह लोग दुनियाभर में जलपरियों में रुचि रखने वाले लोगों से मिलते हैं और उन्हें ट्रेनिंग भी देते हैं।
जलपरियों की जिंदगी केवल लड़कियां नहीं, लड़के भी जीते हैं। और तो और, कई लोगों ने तो इस सपने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features