न्पायू इयर में बनाएं पालक पनीर की पंजाबी रेसिपी, यहां देखें बनाने का तरीका ..

खाने में कुछ अच्छा खाने का करे मन या फिर घर आए मेहमानों को करना हो इंप्रेस, पालक पनीर घर की महिलाओं की पहली पसंद होती है। पालक पनीर करी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। पालक, आयरन, पोटेशियम, प्रोटीन, फाइबर और दूसरे जरूरी न्यूट्रिएंट का एक रिच सोर्स है। पालक और पनीर दोनों ही आपकी हड्डियों की सेहत और इम्यूनिटी में सुधार के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। ऐसे में आज आपको बताते हैं घर पर रहकर कैसे बड़ी आसानी से बनाएं पालक पनीर की ये पंजाबी रेसिपी। पालक पनीर बनाने के लिए सामग्री- -पालक-4 कप (कटी हुई) -पनीर- 1/2 कप (चौकोर कटा हुआ) -मलाई-3 बड़े चम्मच -प्याज- 1 (बारीक कटा हुआ) -हरी मिर्च- 2 (बीज निकाल कर बारीक कटी हुई) -लहसुन- 4-5 कलियां (पिसी हुई) -अदरक- 1 इंच का टुकड़ा (बारीक कटा हुआ) -गरम मसाला- 1/4 छोटा चम्मच -नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच -कसूरी मेथी- 1 छोटा चम्मच -तेल- आवश्यकतानुसार -नमक- स्वादानुसार पालक पनीर बनाने का आसान विधि- पालक पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पालक को साफ करके उसे अच्छी तरह धो लें। उसके बाद उसके छोटे-छोटे टुकडे काटकर उसे पानी में थोड़ा सा नमक मिला कर दो मिनट के लिए उबाल लें। इसके बाद पालक को छान कर उसका पानी निकाल दें। छन्नी में ऊपर थोड़ा सा सादा पानी डालें, जिससे पालक ठंडी हो जाए। अब उबली हुई पालक के साथ अदरक, हरी मिर्च और लगभग 1/4 कप पानी लेकर मिक्सर में महीन पीस लें। अब एक कड़ाही में तेल गरम करके मीडियम आंच पर पनीर के टुकडों को सुनहरे रंग के तल लें। फिर उन्हें गरम पानी में डुबाकर 10 मिनट के लिए रख दें, इससे वे मुलायम हो जाएंगे। अब कड़ाही में बचे हुए तेल में प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com