
योगी ने कहा कि भारत ने हमेशा मानवता की पैरोकारी की है। शांति व सदभाव को बढ़ाने का काम किया है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51 भी विश्व शांति को बढ़ावा देने की बात करता है। दुनिया भर के बच्चों, महिलाओं और भावी पीढ़ी को सुरक्षा, शांति, स्वच्छ पर्यावरण मुहैया करवाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है ताकि आने वाली पीढ़ी को आदर्श परिस्थितियां मिल सकें।
भारत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मिली 30 स्थानों की छलांग का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार इसमें और सुधार के लिए काम करेगी। केंद्र ने जुलाई 2017 में जीएसटी लगाया था, यूपी सरकार इसे सफलता से लागू कर रही है।
1100 अनुपयोगी कानून खत्म होंगे
सीएम ने बताया कि सरकार ने 1100 अनुपयोगी कानून चिह्नित किए हैं। इन्हें खत्म करके न्याय प्रणाली आधुनिक बनाई जा रही है। इसके लिए विधि आयोग भी बनाया गया है। वहीं, मुकदमों के तेजी से निपटारे के लिए सत्र न्यायालयों की कार्य अवधि में 30 मिनट प्रतिदिन की वृद्धि की गई है।
निचली अदालतों में बड़ी संख्या में मोटर व्हीकल एक्ट, म्यूनिसिपल बोर्ड एक्ट, एक्साइज एक्ट आदि के छोटे-छोटे मुकदमे लंबित हैं। मजिस्ट्रेट कोर्ट बनाकर इन्हें सुलझाने पर जोर दिया जा रहा है।
ताजमहल प्रेम की निशानी : त्रिवेदी
ताजमहल को लेकर भाजपा नेताओं की अलग-अलग बयानबाजी के बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सम्मेलन में करीब 60 देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष ताज की शान में कसीदे पढ़े। कहा, ताजमहलप्रेम के नाम पर समर्पित स्मारक है, दुनिया में ऐसा दूसरा स्मारक नहीं मिल सकता। उन्होंने इसे यूपी के लिए बेहद खास बताया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features