ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म धड़क पिछले कुछ दिनों से कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रही थी लेकिन अचानक फिल्म ने रफ़्तार पकड़ी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया है. फिल्म की शानदार कमाई से धड़क मेकर्स बेहद ही खुश हैं. हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ख़ुशी जाहिर की.
करण ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “धड़क ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई. न्यूकमर्स के साथ बनाई गई फिल्म के लिए इस तरह की कामयाबी कोई आम बात नहीं. तुम पर गर्व है जाह्नवी और ईशान.” 20 जुलाई को रिलीज होने वाली ये फिल्म पूरी दुनिया भर से 100 करोड़ से भी ज्यादा बटोरने में कामयाब हो गई.
बता दें कि इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉलीवुड की पटाखा कुड़ी आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (8 करोड़) और हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘राज़ी’ को फर्स्ट डे कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया था. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के साथ मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा ने अहम भूमिका निभाई है.