न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद एक्शन मोड में BCCI

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना की जा रही है। क्या रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी प्लयर्स को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जाएगा?

हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ये चार सीनियर खिलाड़ी संभवत: एक साथ में अपना आखिरी घरेलू मैच खेल चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई 2011 वाली गलती नहीं दोहराना चाहेगी। जब धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप हुई थी। इसके बाद, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने 2012 में संन्यास लिया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा।

BGT के बाद BCCI कोहली-रोहित समेत सीनियर्स पर लेगा एक्शन!

दरअसल, भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप होना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बिल्कुल रास नहीं आया और बोर्ड जल्द ही कार्रवाई करने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा और उनकी टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही। वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दी और भारत ने पहली बार घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप का सामना किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने घूमती गेंदों के खिलाफ रन बनाने को संघर्ष किया। सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा।

हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 नवंबर को रवाना होंगे। ऐसे में टीम के पास ज्यादा प्लानिंग का मौका नहीं है। टीम का एलान हो चुका है, ऐसे में इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, अगर भारत WTC Final के लिए क्वालीफाई नहीं करता तो यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि चारों सीनियर्स (कोहली, रोहित, अश्विन और जडेजा) की छुट्टी हो सकती है।

भारत के पास आर. अश्विन के लिए वाशिंगटन सुंदर का तैयार विकल्प है, जबकि रविंद्र जडेजा के लिए अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड 2023 से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, जबकि साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल मध्य क्रम में योगदान दे सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com