नई दिल्ली: T20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला रविवार (7 नवंबर 2021) को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात देकर भारत के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को समाप्त कर दिया था। जिस पिच पर यह मुकाबला खेला गया उसे तैयार करने वाले भारतीय क्यूरेटर मोहन सिंह की रहस्यमयी हालात में मौत की खबर आई है। मैच से पहले उन्हें अपने कमरे में मृत पाया गया था। हालांकि, अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। 
अबुधाबी क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। अबुधाबी क्रिकेट ने एक बयान में कहा है कि, ‘हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मुख्य क्यूरेटर मोहन सिंह का आज देहांत हो गया है। मोहन 15 वर्षों से अबुधाबी क्रिकेट के साथ जुड़े हुए थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस आयोजन स्थल की कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोहन के परिवार और हमारे ग्राउंडस्टाफ की सहमति से रविवार को अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का ICC टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच का आयोजन यहाँ तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ।’
अबुधाबी क्रिकेट ने आगे लिखा कि, ‘मोहन को श्रद्धांजलि और उनकी अविश्वसनीय उपलब्धियों को आने वाले दिनों में सम्मानित किया जाएगा। हमारी संवेदनाएँ मोहन के परिवार के साथ है और हम मीडिया से इस दुखद वक़्त में उनकी निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features