PNRD Assam job : पंचायत एंड रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट असम ने मैनेजर, ऑफिसर, असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है.इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर अपना आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री + 6 माह-6 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 258 पद
रिक्त पदों का नाम – पोस्ट – 10 हेतु एक्सपीरियंस आवश्यक नहीं है
1. स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर (State Project Manager)
2. स्टेट आईटी ऑफिसर (State IT Officer)
3. स्टेट वर्क्स ऑफिसर (State Works Officer)
4. स्टेट फाइनेंस ऑफिसर (State Finance Officer)
5. ऑफिस असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Office Assistant cum Data Entry Operator)
6. हेल्प डेस्क एग्जीक्यूटिव (Help Desk Executive)
7. डिस्ट्रिक्ट आईटी ऑफिसर (District IT Officer)
8. ब्लॉक डाटा एंट्री ऑपरेटर (Block Data Entry Operator)
9. आईटी मैनेजर (IT Manager)
10. ऑफिस असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Office Assistant cum Data Entry Operator – NSAP)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 15-04-2017
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.
पोस्ट 7,10 – 15,000 /- रुपये
पोस्ट 8 – 6,000 /- रुपये
पोस्ट 9 – 30,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
http://www.pnrdjobs.in/PMAY-G_Advertisement.pdf