नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चाओं में हैं। वैसे अब उनकी शादी की डेट भी सामने आ गई है। पहले तो हम आपको बता दें कि वह जल्द ही पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी करने जा रहीं हैं। ऐसे में अब उनकी शादी की डेट सामने आई है जो इसी महीने की यानी अक्टूबर की 24 तारीख है। जी हाँ, आने वाले 24 अक्टूबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वैसे यह डेट अब तक ऑफिसियल नहीं हो पाई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही नेहा खुद इस बारे में बताने जा वाली हैं।
इसी डेट को नेहा रोहनप्रीत से शादी करने वाली हैं। वैसे तो यह बड़ी जल्दी होगा लेकिन मजेदार भी होगा। मिली जानकारी के तहत कोविड की वजह से दोनों की शादी दिल्ली में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच होगी। इसी के साथ दोनों इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं। वैसे आप देख रहे होंगे नेहा और रोहनप्रीत इन दिनों एक नए कपल की तरह अपना रिलेशनशिप एंजॉय कर रहे हैं। दोनों को सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर प्यार लुटाते हुए देखा जा रहा है।
बीते दिनों ही नेहा ने सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत के साथ अपना रिलेशनशिप एक्सेप्ट किया है। उन्होंने रोहनप्रीत के साथ एक फोटो शेयर कर बीते दिनों ही लिखा था, ‘तुम मेरे हो।’ वहीँ नेहा की इसी पोस्ट पर रोहनप्रीत ने कमेंट किया था, ‘नेहा बाबू, आई लव यू सो मच मेरी जान, हां मैं सिर्फ तुम्हारा हूं। मेरी जिंदगी।’ वैसे इस तरह से यह कन्फर्म हो गया था कि दोनों एक दूजे से प्यार करते हैं। फिलहाल दोनों की शादी की तारीख सामने आने के बाद सब इस तारीख के कन्फर्म होने का इंतज़ार कर रहे हैं।