टीम इंडिया के घातक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भले ही इस वक्त वन-डे और टी20 टीम से बाहर चल रहे हों लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका सिक्का चमका हुआ है। पहले आईपीएल में उन्हें पंजाब की कप्तानी मिली और अब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया ‘ए’ का कप्तान नियुक्त किया है।
बता दें कि 4 से 8 मार्च के बीच शर्मशाला में देवधर ट्रॉफी खेली जानी है। अश्विन के अलावा श्रेयस अय्यर को इंडिया ‘बी’ की कमान सौंपी गई है, वहीं विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक की अगुवाई करुण नायर करेंगे।
अश्विन को इंडिया ‘ए’ का कप्तान बनाए जाने के पीछे माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें वन-डे टीम में वापसी का मौका दिया है। इसके अलावा अंडर-19 टीम के दो स्टार पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल को भी उनकी कप्तानी में खेलने का मौका मिला है।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें-
इंडिया ‘ए’: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमान गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, रोहित रायुडू।
इंडिया ‘बी’: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेष लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव , रजत पाटीदार।