पंजाब पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा की साजिश में दो आतंकियों को किया गिरफ़्तार

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. उनका मकशद प्रदेश में अशांति फैलाना था. जिसे पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है. जानकारी के मुताबिक दोनों जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे है.

आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद से दोनों के कब्जे से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड (hand grenade), एक पिस्टल (pistol), 2 मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, एक टाइमर स्विच, आठ डेटोनेटर और चार बैटरियां बरामद की गई हैं. इस घटना की जानकारी पंजाब के डीजीपी (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने लश्कर-ए-तैयबा के माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए प्रदेश में अशांति फ़ैलाने वालें दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही जम्मू कश्मीर में रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसएसओसी (SSOC) ने बताया कि यह लोग पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com