पश्चिम बंगाल के सुखना में बुधवार को सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इससे सेना के तीन जवान शहीद हो गए, वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने हादसे की जांच के लिए केमटी बना दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना के इस चीता हेलिकॉप्टर में चार से पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है। यह आर्मी एविएशन कॉर्प का था और रूटीन सॉर्टी के तौर पर सुकना के ऊपर ही उड़ रहा था।