नई दिल्ल्ली: कलर्स पर प्रसारित नागिन के अगले सीजन में मौनी रॉय को रिप्लेस करने की बात कही जा रही थी। लेकिन इन अटकलों पर अब पूर्ण विराम लग चुका है सुनने में आया है अगले सीजन में भी मौनी होंगी क्योंकि एकता की प्यारी नागिन की जगह कोई नहीं ले सकता।
रेप के दर्द से तीन रातों तक सो नहीं सकी रवीना टंडन, कांप गई रूह
आपको बता दें कि नागिन जून से ऑफएयर होने वाला है, उसके बाद नवबंर से नागिन अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करेंगी। सुनने में आया कि एकता इसके लिए नए चेहरे की तलाश कर रही है। लेकिन नागिन के तीसरे सीजन के लिए भी मौनी रॉय का नाम फाइनल किया जा चुका है।