बिहार के पटना जंक्शन पर मंगलवार को तब अफरा-तफरी मच गई, जब इसके एक वेटिंग रूम के बाथरूम की दीवार अचनाक भरभराकर गिर पड़ी। दुर्घटना में एक यात्री की दबकर मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घटना के बाद रेल प्रशासन ने एक जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।
वृद्ध यात्री की मलबे में दबकर मौत
मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने वेटिंग रूम के बाथरूम की जर्जर दीवार मंगलवार की सुबह गिर पड़ी। दुर्घटना में एक 70 साल के यात्री की मलबे में दबकर मौत हो गई। रेल पुलिस ने यात्री के शव को बाहर निकाला।
हावड़ा जा रहा था यात्री
मृतक की पहचान वैशाली के महानार निवासी वीर बहादुर सिंह के रूप में की गई है। उनकी जब से हावड़ा-जनशताब्दी एक्सप्रेस का टिकट मिला है। वे हावड़ा जा रहे थे कि रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए।
जर्जर दीवारों की कई बार की गई थी शिकायत
विदित हो कि वेटिंग रूम में जर्जर दीवार को लेकर रेलवे प्रशासन से कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन संबंधित अधिकारी लापरवाह बने रहे।